Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखीमपुर कांड की पूरी कहानी, दलित बहनों से रेप और मर्डर, शवों को पेड़ से लटकाया, जानिये पुलिसिया थ्योरी और परिवार के दावे

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो दलित बहनों के साथ पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। बाद में दोनों की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये लखीमपुर कांड की पूरी कहानी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखीमपुर कांड की पूरी कहानी, दलित बहनों से रेप और मर्डर, शवों को पेड़ से लटकाया, जानिये पुलिसिया थ्योरी और परिवार के दावे

 लखीमपुर: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी फिर एक बार चर्चाओं के केंद्र में हैं। लखीमपुर खीरी की ताजा घटना ने समाज और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए आरोपियों ने पहले यहां दो सगी दलित बहनों का अपहरण किया। फिर दोनों के साथ रेप और उसके बाद हत्या कर दी गई। दोनों बहनों के शवों को पेड़ से लटकाया गया। 

निघासन कोतवाली क्षेत्र में दो बहनों की पेड़ से लटकती लाश मिलने के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ था। दोनों की मौत को लेकर तरह-तरह की थ्योरी सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने जब जांच को तेज रफ्तार दी तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। अब जो कहानी सामने आई है, वह बेहद जघन्य है।

पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस पूरी गुत्थी को सुलझाते हुए इस रेप व हत्याकांड के पीछे जो थ्योरी बतायी, वह भी बेहद क्रूरतम है।  

पुलिस का कहना है कि लखीमपुर कांड को कुल छह लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गांव के ही रहने वाले छोटे गौतम को सबसे पहले गिरफ्तार किया, जिसने पूरी पुलिस पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस ने इस अपराध में आरोपी सोहेल, जुनैद, हफीजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के साथ छोटू गौतम को भी गिरफ्तार किया है। छोटू गौतम पर दोनों बहनों की मुलाकात सोहेल और जुनैद से कराने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड की पूरी कहानी, दलित बहनों से रेप और मर्डर, शवों को पेड़ से लटकाया, जानिये पुलिसिया थ्योरी और परिवार के दावे

मुख्य आरोपी ने कबूल किया है शादी का प्रस्ताव ठुकराने के उसने अपने दोस्तों के साथ दोनों लड़कियों का बहला-फुसलाकर अपहरण किया और उनसे बलात्कार किया। रेप के बाद दोनों की हत्या कर दी गई। इसके बाद अपराध को छिपाने के मकसद से दोनों लड़कियों के शवों को पेड़ से लटका दिया गया। 

एसपी संजीव सुमन ने दावा है कि दोनों बहनों की पहले से दोनों आरोपियों सोहेल और जुनैद से जान-पहचान थी। इसके बाद दोनों जब शादी का दबाव डालने लगीं तो सोहेल और जुनैद ने हफीजुल के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया गया। दोनों ने बहनों की लाश को पेड़ पर लटका दिया।

यह भी पढ़ें: लूट के इरादे से बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी जुनैद को झंडी चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी जुनैद गोली लगने से जख्मी भी हुआ है।

हालांकि, मृतक लड़कियों के परिजन पुलिस के इस दावे को खारिज कर रहा है कि दोनों लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाया गया। मृतक लड़कियों के भाईयों का कहना है कि जब वारदात हुई तो पुलिस यहां मौजूद नहीं थी, हम यहां थे, हमने पूरी घटना देखी, मेरी बहनों को घसीटकर ले जाया गया था, उसे तीन युवक घसीटकर लेकर गए थे।

मृतका की मां का कहना है कि बुधवार दोपहर 3 युवक उनकी बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए। घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं।

Exit mobile version