Site icon Hindi Dynamite News

एफएसआईबी ने एलआईसी के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना

सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एफएसआईबी ने एलआईसी के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना

नई दिल्ली: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है।

दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है।

ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका साक्षात्कार करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है।

सिद्धार्थ इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा हो चुका है।

एफएसआईबी की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

मोहंती को अगर एफएसआईबी एलआईसी चेयरमैन पद के लिए नहीं चुनती तो वह 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो जाते। अब एलआईसी चेयरमैन के तौर पर वह 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा दे सकेंगे।

Exit mobile version