Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसीः भाजपा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेगी 2019 के चुनावों काआगाज, जयघोष रैली में आयेंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले युवा जय घोष कार्यक्रम के तहत बीजेपी ने लगभग 17000 हजार युवाओं को जोड़ेगी, ये वो युवा वो है जो 2019 में पहली बार वोट देने का काम कार्य करेंगे। भाजपा इसकी शुरूआत मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसीः भाजपा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेगी 2019 के चुनावों काआगाज, जयघोष रैली में आयेंगे अमित शाह

वाराणसीः वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में होने वाले युवा जयघोष कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस रैली की शरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जिसमें 17000 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिये भाजपा 2019 के आम चुनावों की तैयारियों की भी शुरूआत करेगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए काशी प्रान्त के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से यहां रोज नए कार्यक्रम हो रहे है। उसी कड़ी में 20 जनवरी को युवा जयघोष की शुरूआत होगी।

मुख्यमंत्री योगी महेंद्र नाथ पांडेय भी रहेंगे मौजूद

इस रैली के लिए हर बूथ से 10 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी रहेंगे।

चुनाव के पहले युवाओं की याद के सवाल पर लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि कांग्रेस युवाओं भ्रमित करने का काम करती है जब कि बीजेपी हमेशा से युवाओं के साथ उसके विकास के लिए काम करती है।

Exit mobile version