Site icon Hindi Dynamite News

नि:शुल्क आपरेशन, फिर भी मरीज से डॉक्टर ने वसूला 6 हजार रूपए, मामला फरेंदा का

महराजगंज जिले के सीएचसी बनकटी में बेहतर इलाज की आस में आने वाले मरीजों का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नि:शुल्क आपरेशन, फिर भी मरीज से डॉक्टर ने वसूला 6 हजार रूपए, मामला फरेंदा का

फरेंदा (महराजगंज): सीएचसी बनकटी में बेहतर इलाज की आस में आने वाले मरीजों का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सक की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से धन का दोहन किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएचसी बनकटी में तैनात एक चिकित्सक पर मरीज ने आपरेशन के नाम पर 6 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है।

मरीज ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम सभा बलुआ थाना कैंपियरगंज, गोरखपुर निवासी सुनील कुमार सहानी ने सीएचसी बनकटी पर तैनात डॉक्टर पर आपरेशन के नाम पर 6 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है।

सुनील ने बताया कि अपनी पत्नी खुशबू को सीएचसी बनकटी पर डिलेवरी के लिए ले गए थे, वहां पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि नार्मल डिलेवरी नही हो पाएगा, आपरेशन कराना पड़ेगा और आपरेशन के लिए 6 हजार रुपए लगेंगे, अगर तुम कहीं प्राइवेट हॉस्पिटल पर ले जाओगे तो इससे ज्यादा देना पड़ेगा, 6 हजार दे दो हम आपरेशन से डिलेवरी करवा देंगे, फिर हमसे 6 हजार रुपए लेकर आपरेशन से डॉक्टर ने डिलेवरी कराई।

Exit mobile version