‘पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में ‘पार्ट टाइम जॉब’ देने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने एक महिला से चार लाख रुपए ठग लिये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 3:07 PM IST

नोएडा (उप्र): नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में ‘पार्ट टाइम जॉब’ देने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने एक महिला से चार लाख रुपए ठग लिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाली जसनूर वालिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया।

शिकायतकर्ता के अनुसार मैसेज करने वालों ने उनसे कहा कि घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके वह लाखों रुपए कमा सकती है।

चाहर ने बताया कि पीड़िता के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे चार लाख रुपए ठग लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 15 February 2023, 3:07 PM IST

No related posts found.