Site icon Hindi Dynamite News

धोखाधड़ी: जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर 12.50 लाख रुपये की ठगी, जानिये पूरा काला खेल

हरियाणा में जींद के नरवाना थाना क्षेत्र में कथित रूप से जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धोखाधड़ी: जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर 12.50 लाख रुपये की ठगी, जानिये पूरा काला खेल

जींद: हरियाणा में जींद के नरवाना थाना क्षेत्र में कथित रूप से जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाने के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति ने जमीन की सौदेबाजी का झांसा देकर उसे ठगे जाने की शिकायत की है जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पालवां गांव के सतबीर ने शिकायत की है कि धमतान साहिब गांव का रणधीर 13 सितंबर 2021 को रणधीर गांव में आया हुआ था और उसने बताया था कि कालवन गांव में आठ एकड़ जमीन जायज रेट में मिल रही है, दोनों मिल कर उस जमीन को खरीद लेंगे।

पुलिस के अनुसार 14 सितंबर 2021 को रणधीर कालवन गांव के रमेश तथा सुभाष के साथ सतबीर के पास पहुंचा और रमेश को जमीन का विक्रेता बताया गया। सतबीर का कहना है कि 14 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा तय हो गया जिस पर एक लाख रुपये उसने आरोपियों को अग्रिम पेशगी राशि दे दी।

पुलिस के मुताबिक 15 सितंबर 2021 को नरवाना कोर्ट में सतबीर ने साढ़े 11 लाख रुपये देकर 15 सितंबर 2022 रजिस्ट्री की तारीख निर्धारित करवायी, निर्धारित तारीख को वह शाम तक तहसील में विक्रेताओं का रजिस्ट्री के लिए इंतजार करता रहा, लेकिन वे नहीं आए।

पुलिस के अनुसार सतबीर ने रणधीर से संपर्क साधा तो उसने किसी प्रकार की जमीन नए खरीदने से मना किया और जब उसने रमेश से संपर्क साधा तो उसने भी जमीन के किसी सौदे की बात से मुकर गया। पुलिस का कहना है कि जब सतबीर ने धनराशि लौटने के लिए दबाव डाला तो आरोपियों ने मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर रणधीर, सुभाष तथा रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version