Site icon Hindi Dynamite News

सिने डांसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सात अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) के अध्यक्ष और सात अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ आकांक्षी सदस्यों से अवैध रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिने डांसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सात अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

मुंबई: मुंबई पुलिस ने सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) के अध्यक्ष और सात अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ आकांक्षी सदस्यों से अवैध रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कथित धोखाधड़ी के लिए सीडीए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और पांच अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सीडीए से पंजीकृत डांसर को बॉलीवुड फिल्मों, धारावाहिकों और सजीव प्रस्तुतियों में गीतों के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम पर रखा जाता है।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सीडीए की सदस्यता दिलाने के नाम पर एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये की राशि एकत्र की जबकि उनके पास धन एकत्र करने की अनुमति नहीं थी।

प्राथमिकी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सीडीए अध्यक्ष और अन्य पर धनराशि परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में रखने का आरोप लगाया। प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने राशि जारी करने के लिए फर्जी चालान तैयार किए लेकिन खर्च का हिसाब कभी नहीं दिया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति सदस्यता देने, चंदा आदि के नाम पर धनराशि वसूलते थे। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने सीडीए की सदस्यता के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version