शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज एक बंद पड़ी कोयला खदान में चोरी करने गए चार युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा धनपुरी थाना क्षेत्र की एक बंद कोयला खदान में हुआ।
यहां कबाड़ की चोरी करने घुसे चार युवकों राज महतो, राहुल कोल, हजारी कोल और कपिल विश्वकर्मा की मौत हो गई। इनका एक साथी सिद्धार्थ महतो खदान के बाहर था, जो बच गया।(वार्ता)