Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट मार्ग पर कार एवं अन्य वाहन की टक्कर में दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गई जबक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट मार्ग पर कार एवं अन्य वाहन की टक्कर में दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गई जबक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि अनूपगढ़ के अंकुश तथा जितेंद्र मक्कड़, साहिल जुनेजा एवं रोहित और वसीम अकरम रायसिंहनगर मार्ग पर बांडा कॉलोनी के समीप एक होटल पर खाना खाकर लौट रहे थे कि रविवार देर रात लगभग एक बजे चक 87 जीबी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवकों को गंभीर घायल अवस्था में अनूपगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें श्रीगंगानगर भेज दिया गया।

इनमें से एक युवक ने और दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल को श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में अंकुश, जितेंद्र तथा साहिल की मौके पर मौत हो गई जबकि रोहित ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। (वार्ता)

Exit mobile version