Site icon Hindi Dynamite News

नकली करेंसी, अवैध पिस्तौल और कारतूसों के साथ चार गिरफ्तार, जानिये क्या थी योजना

हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने डूमरखां गांव से झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने कार सवार चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो कारतूस तथा लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नकली करेंसी, अवैध पिस्तौल और कारतूसों के साथ चार गिरफ्तार, जानिये क्या थी योजना

जींद: हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने डूमरखां गांव से झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने कार सवार चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो कारतूस तथा लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा फर्जीवाड़ा का सहारा लेने और नकली भारतीय करंसी तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी पहचान रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के तौर पर की गयी है ।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीआईए स्टाफकर्मी सुरेंद्र की शिकायत पर पकड़े गए रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version