आंध्र प्रदेश में फार्मा इकाई में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के परवाड़ा में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी, लौरस लैब्स की यूनिट-3 में सोमवार शाम आग लगने से दो नियमति कर्मचारियों सहित चार कर्मचारियों की मौत हो गई । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2022, 3:46 PM IST

अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के परवाड़ा में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी, लौरस लैब्स की यूनिट-3 में सोमवार शाम आग लगने से दो नियमति कर्मचारियों सहित चार कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य नियमित कर्मचारी झुलस गया।

फार्मा कंपनी ने घटना की पुष्टि करते हुए मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि हमारे एपीआई विनिर्माण संयंत्र (यूनिट 3) के एक विनिर्माण ब्लॉक के कमरे में अचानक आग लग गई।

उन्होंने कहा कि अन्य उत्पादन ब्लॉकों में कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।बयान में कहा गया है कि हमें इस घटना गहरा दुख है कि दो नियमित कर्मचारियों और दो संविदा कर्मचारियों की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में झुलस गए एक नियमित कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।हम परिवारों को अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं और कंपनी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कंपनी का मानना है कि इस घटना से कंपनी परिचालन पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है। (वार्ता)

Published : 
  • 27 December 2022, 3:46 PM IST

No related posts found.