सबरीमाला (केरल): चार किन्नरों ने मंगलवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में पहाड़ी स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा की। इन्हें इससे पहले मंदिर की ओर बढ़ने से रोक दिया गया था।
यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर तनाव जारी, पुजारी ने दी मंदिर बंद करने की धमकी
पारंपरिक काले रंग की साड़ी पहने अनन्या, तृप्ति, रेंजुमल और अवंतिका ने भगवान को चढ़ाने के लिए पारंपरिक ‘‘इरुमुदिकेतु’’ लिया हुआ था। चारों को निलक्कल से पंबा तक पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की। चारों ने कहा कि वे इसको लेकर अत्यंत खुश हैं कि उन्हें मंदिर में पूजा करने का मौका मिला और यह उनके जीवन का एक मिशन जो साकार हो गया है।
इन चारों ने केरल उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के सदस्य डीजीपी ए हेमचंद्रन और पुलिस महानिरीक्षक मनोज अब्राहम से सोमवार को यहां मुलाकात की थी जिसके बाद इन्हें आगे बढ़ने की इजाजत दी गई। पुलिस ने इससे पहले इन्हें यह कह कर कोई मदद करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें मुद्दे पर कुछ विधिक स्पष्टीकरण लेना है।

