असम में ट्रक चालकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

असम के हैलाकांडी जिले में तस्करी करके सुपारी ले जा रहे ट्रकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 9:25 PM IST

गुवाहाटी: असम के हैलाकांडी जिले में तस्करी करके सुपारी ले जा रहे ट्रकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों को मिजोरम से सटी अंतरराज्यीय सीमा के पास से पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिलालपुर थानाक्षेत्र के तहत एक नाके पर वाहन तलाशी में लगे चार कांस्टेबल ट्रक चालकों से पैसे की मांग कर रहे थे और तस्करी कर सुपारी ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को बिना वैध दस्तावेजों के गुजरने दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘तदनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार तड़के नाका चौकी का दौरा किया और उन्हें पकड़ लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 6 January 2024, 9:25 PM IST

No related posts found.