Maharashtra: आकाशीय बिजली गिरने से मोटरसाइकल सवार दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को आसमानी बिजली गिरने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 7:45 AM IST

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को आसमानी बिजली गिरने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे, जब देसाईगंज इलाके के पास उन पर आसमानी बिजली गिरी।

उन्होंने बताया कि भरत राजगड़े (32), उनकी पत्नी अंकिता (30) और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित देसाईगंज तालुका के आमगांव के निवासी थे।

Published : 
  • 25 April 2023, 7:45 AM IST

No related posts found.