Maharashtra: बीड में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक ट्रक और चारपहिया वाहन की टक्कर होने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 2:11 PM IST

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक ट्रक और चारपहिया वाहन की टक्कर होने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर बीड तालुका के ससेवाड़ी गांव में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चारपहिया वाहन जिले के मांजरसुम्भा के रास्ते पटोदा जा रहा था, तभी पाइप लेकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चारपहिया वाहन ट्रक में अटक गया और कुछ दूरी तक घिसटता चला गया।’’

अधिकारी ने बताया कि चारपहिया वाहन में सवार तीन लोगों और ट्रक चालक गहिनीनाथ गरजे (31) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक के अलावा अन्य मृतकों की पहचान प्रह्लाद घरत (63) उसके बेटे नितिन (41) और विनोद सनप (40) के रूप में की गई है।

Published : 
  • 13 January 2024, 2:11 PM IST

No related posts found.