Site icon Hindi Dynamite News

Bhubaneswar दुष्कर्म मामले में ब्लैकमेल कर लोगों से ठगी के आरोप में महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

ब्लैकमेल करके कई लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhubaneswar दुष्कर्म मामले में ब्लैकमेल कर लोगों से ठगी के आरोप में महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर: ब्लैकमेल करके कई लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस (जोन-5) के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रदीप राउत ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से नौ लाख रुपये का एक चेक, तीस हजार रुपये नकद, एक चाकू और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।

अधिकारी के मुताबिक, महिला और उसके गिरोह ने एक छोटे व्यापारी, एक चिकित्सक और एक छात्र को ब्लैकमेल किया। इसके बाद पीड़ितों ने तमंडो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुब्रकांता जेना ने बताया कि महिला सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों के साथ दोस्ती करके उन्हें विभिन्न तारीखों पर अपने घर बुलाया करती थी। जब वे महिला के घर पर आते तो गिरोह उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर रुपये ऐंठता था।

एक व्यापारी ने बताया कि दो सितंबर को महिला ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और उसी दिन उसको अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर में दाखिल हुआ तो महिला उसे बेडरूम में ले गई, लेकिन तभी अचानक दो लोग पहुंचे और उससे 20 हजार रुपये की मांग करने लगे।

उन्होंने बताया कि गिरोह ने जबरदस्ती उसकी सोने की अंगूठी उतरवा ली और उससे 3300 रुपये भी ले लिए।

पुलिस के मुताबिक, इसी तरह की एक और घटना आठ सितंबर को हुई। जयपुर जिले में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात एक व्यक्ति को महिला ने खुद को बीमार बताकर अपने घर पर बुलाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चिकित्सक उसके घर पर पहुंचा तो महिला ने अपने पति और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर दरवाजा बंद कर दिया और चिकित्सक से उसका फोन छीन लिया। इसके बाद गिरोह ने चाकू दिखाकर चिकित्सक से 25 लाख रुपये की मांग की और उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने जबरन चिकित्सक के खाते से एक लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में अंतरित करवा लिए और इसके बाद आरोपियों ने चेक के जरिये नौ लाख रुपये उनके घर से लिये।

Exit mobile version