Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident:दो लॉरियों की भिडंत से लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

आंध्र प्रदेश में काकीनाडा जिले के प्रतिपादु मंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मवरम के पास शुक्रवार तड़के दो लॉरियों की भिडंत के बाद वाहनों में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जल गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident:दो लॉरियों की भिडंत से लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश में काकीनाडा जिले के प्रतिपादु मंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मवरम के पास शुक्रवार तड़के दो लॉरियों की भिडंत के बाद वाहनों में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जल गए हैं।

पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा कि एक लॉरी राजमुंदरी में बालू पहुंचाकर वापस लौट रही थी और तभी अचानक से लॉरी अनियंत्रित हो गई और सड़क के डिवाइडर को पार करने के बाद विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर लॉरी से उसकी भिडंत हो गयी। दोनों वाहनों की भिडंत इतनी जबरदस्त थी की टकराने के बाद में उनमें आग लग गयी।

इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक और क्लीनर सहित चार लोग जिंदा जल गए।अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग की दमकल गाड़ियां मौंके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के केबिन में चारों शव जले हुए थे केवल उनके अवशेष मिले हैं। (वार्ता)

Exit mobile version