नई दिल्ली: देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों के लिये उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी। वोटिंग के लिए हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के तगड़े इंतजमा किये गये हैं।
आज जहां उपचुनाव के लिये वोटिंग हो रही है, उसमें यूपी की कैराना लोकसभा सीट, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक-एक लोकसभा सीट शामिल है। तो वहीं यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके नतीजे 31 मई को घोषित किये जायेंगे।
उत्तराखंड में थराली और बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां भाजपा विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद थराली विधानसभी सीट खाली हो गई थी।