नोएडा में कारों का शीशा तोड़कर करते थे ये काम, गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामानों की चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के चोरी के 27 लैपटॉप, कीमती डिजिटल कैमरा,घड़ी, नगदी, जेवरात, बैग आदि बरामद किये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2023, 4:48 PM IST

नोएडा: नोएडा में सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामानों की चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के चोरी के 27 लैपटॉप, कीमती डिजिटल कैमरा,घड़ी, नगदी, जेवरात, बैग आदि बरामद किये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज संजय उर्फ माइकल , बिक्रम, अमित, विद्रेस उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कारों का शीशा तोड़कर चोरी किए गए 27 लैपटॉप, जेवरात, चश्मा, डिजिटल कैमरा, नगदी, स्पीकर, लैपटॉप चार्जर, चेक बुक, घड़ी, ईयर फोन आदि बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि इस गैंग में शामिल संजय उर्फ माइकल की पत्नी सिमरन, राकेश, चंदन, विशाल, शशी, दीपक, गंगेश, सूरज खोपड़ी आदि फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सड़क किनारे खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरी करने की दर्जनों वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। ये बदमाश इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं।

Published : 
  • 14 March 2023, 4:48 PM IST

No related posts found.