Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की हरियाणा में मौत, 20 लोग घायल, जानिये इस हादसे के बारे में

हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी इलाके में एक चावल मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की हरियाणा में मौत, 20 लोग घायल, जानिये इस हादसे के बारे में

चंडीगढ़: हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी इलाके में एक चावल मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। 

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे जब यह घटना हुई तब 150 से ज्यादा श्रमिक मिल में मौजूद थे।

राहत और बचाव कार्य जारी

करनाल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ''घटना में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गये।''

करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ' घटना में कुल 24 लोग प्रभावित हुए। ढांचे में लगभग 150 लोग रहते थे और कुछ लोग समय पर खिड़कियों से बाहर आने में कामयाब रहे।'

उन्होंने कहा, “ 24 प्रभावित लोगों में से 20 घायल हैं और चार की मौत हो गई है।'

इमारत गिरने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इमारत असुरक्षित थी। इसके लिए उपमंडल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। कार्यपालक अभियंता (भवन एवं सड़क) इसके सदस्य होंगे। वे घटना की रिपोर्ट सौंपेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा, “कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे।”

घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है।

Exit mobile version