लखनऊ: यूपी में आचार संहिता लगने से ठीक पहले तक तबादले का खेल लगातार जारी है। मीडिया को शासन के ओर से रविवार को चार आाईपीएस तबादलों की सूचना दी गई है। हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि तबादले का आदेश कल ही दे दिया गया था। लेकिन शासन ने शनिवार को इसकी सूचना मीडिया को न देकर रविवार को देना उचित समझा।
1 श्री दिनेश चंद्र दुबे
वर्तमान तैनाती – पुलिस उप महानिरीक्षक/सहायक पलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ
नवीन तैनाती – पुलिस उप महानिरीक्षक नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ
2- सलमान ताज पाटिल
वर्तमान तैनाती – पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
नवीन तैनाती – पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र
3- राठौर किरीट के हरिभाई
वर्तमान तैनाती – पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र
नवीन तैनाती – पुलिस अधीखक देवरिया
4- प्रमोद कुमार
वर्तमान तैनाती – पुलिस अधीक्षक, देवरिया
नवीन तैनाती – पीएसी आगरा

