शिलांग: मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गये हैं।
चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने आज कहा, “झड़प जब गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद हबीबुर ज़मान के नेतृत्व में एनपीपी समर्थक के फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चारबतापारा गांव से गुजरने के दौरान टीएमसी के कुछ समर्थकों ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों के बीच संघर्ष हुआ। (वार्ता)

