नयी दिल्ली: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 100 सबसे उदीयमान प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की वार्षिक सूची में गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूशंस और जैकमैज टेक्नोलॉजी समेत चार भारतीय कंपनियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
इन्हें पर्यावरण-अनुकूल, उन्नत विनिर्माण और समावेशी स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय प्रगति के मानकों के आधार पर चुना गया है।
सूची में शामिल अन्य दो भारतीय कंपनियां इवोल्यूशनक्यू और नेक्स्ट बिग इनोवेशन लैब्स हैं। इनमें इवोल्यूशनक्यू क्वॉन्टम-सुरक्षित साइबर सुरक्षा उत्पाद प्रदान करती है ताकि ग्राहकों को उनके नेटवर्क में क्वॉन्टम तकनीक अपनाने और प्रबंधित करने में मदद मिल सके।
गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूशंस स्कूली बच्चों में डिस्लेक्सिया के खतरे को पहचानने के लिए स्क्रीन उपकरण वाली प्रौद्योगिकी विकसित कर रही है। जैकमैज टेक्नोलॉजी एक ऐसा मंच विकसित कर रही है जो जलवायु जोखिम, ईएसजी (पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक) निवेश और कार्बन बाजारों के लिए उपग्रह के आंकड़ों को ‘क्लाइमेट इंटेलिजेंस’ में परिवर्तित करता है।
इस सूची में 31 देशों के स्टार्टअप को शामिल किया गया है। सबसे ज्यादा 29 कंपनियां अमेरिका से हैं, जिसके बाद 12 कंपनियां चीन से हैं।

