Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की झुलसकर मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु रेलवे स्टेशन के समीप एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की झुलसकर मौत

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु रेलवे स्टेशन के समीप एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई।

मुसहरी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुधांशु शेखर ने मंगलवार को बताया, ‘‘घटना रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट स्थित झुग्गी में हुई। रात दस बज कर करीब 30 मिनट पर लगी आग तेजी से झुग्गी में फैल गई। दमकल अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और उन्होंने दमकल वाहनों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया'।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में सात अन्य लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

अधिकारी ने कहा कि घटना में जान गंवाने वाली चार बच्चियों की उम्र तीन से 12 साल के बीच है।

उनकी पहचान सोनी (12), शिवानी (8), अमृता (5) और रीता (3) के रूप में हुई है जो नरेश राम की बेटियां हैं।

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

शेखर ने बताया कि मृत बच्चियों के पिता को मंगलवार को जिला प्रशासन ने (चार-चार लाख रुपये की) अनुग्रह राशि के चेक दिए गए।

 

Exit mobile version