नई दिल्ली: कटरा जाने वाली विशेष ट्रेन के चार खाली डिब्बे बृहस्पतिवार को पटरी से नीचे उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब छह बजे की है और कोई हताहत नहीं हुई है।
घटना के कारण नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही।
अधिकारियों ने बताया कि संभागीय रेवे प्रबंधक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।