Road Accident: आंध्र में सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के जामपानी गांव में सोमवार सुबह एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से चार अयप्पा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2022, 5:59 PM IST

गुंटूर: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के जामपानी गांव में सोमवार सुबह एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से चार अयप्पा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे 23 श्रद्धालु तेनाली रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतरने के बाद इस वैन में सवार हुए थे। वे कृष्णा जिले के नीलपुडी गांव जा रहे थे।

घने कोहरे के कारण उत्पन्न हुई खराब दृश्यता के कारण चालक ने वैन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

मृतकों की पहचान बोलिशेट्टी पांडुरंगा राव (40), पशम रमेश (55), बोधिना रमेश (55) और बुधाना पवन कुमार (25) के रूप में की गई है।घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(वार्ता)

Published : 
  • 5 December 2022, 5:59 PM IST

No related posts found.