Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में चार लोग नकल करते हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा में गौतम बुद्ध नगर जनपद में विभिन्न जगहों पर नकल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में चार लोग नकल करते हुए गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा में गौतम बुद्ध नगर जनपद में विभिन्न जगहों पर नकल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कासना थानाक्षेत्र में परीक्षा केंद्र ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा में दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीटा-2 थानाक्षेत्र में परीक्षा केंद्र जेपी इंटरनेशनल स्कूल ओमेगा- 2 में परीक्षा में सचिन कुमार को नकल करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भवानी शंकर इंटर कॉलेज में परीक्षा में नरेश को नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

 

Exit mobile version