पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रियल एस्टेट डेवलपर्स से इस तरह के आवासों के निर्माण को कहा

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा डेवलपर्स से हवा-रोशनी की पहुंच वाले और किफायती आवास बनाने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2023, 5:23 PM IST

हैदराबाद: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा डेवलपर्स से हवा-रोशनी की पहुंच वाले और किफायती आवास बनाने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (नारेडको) की 25वीं वर्षगांठ पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने “हैपी हाउसिंग फॉर ऑल” का नारा भी दिया।

नायडू ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा डेवलपर्स से आग्रह किया कि आवास ऐसे बनाए जाएं जिनमें पर्याप्त हवा, सूरज की रोशनी और पानी उपलब्ध हो।

उन्होंने जोर दिया कि इससे लोग इन आवास इकाइयों में बिना किसी शिकायत के रह सकेंगे और अपना समय खुशी से बिता सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा, “रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा क्षेत्र देश के विकास के लिए इतने महत्वपूर्ण हैं कि इन्हें खुशहाल, किफायती और स्वस्थ आवास की नींव पर बनाया जाना चाहिए।”

उन्होंने जोर देकर कहा, “इन मूलभूत आवास आवश्यकताओं को पूरा किए बिना रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे के विस्तार का मकसद पूरा नहीं होगा।”

कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के नगर निकाय प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री अदीमुलापू सुरेश, आंध्र प्रदेश के वित्त एवं योजना मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ, तेलंगाना के सड़क, भवन एवं विधायी कार्य और आवास मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी सहित रियल एस्टेट से जुड़ें लोगों ने शिरकत की।

Published : 
  • 26 August 2023, 5:23 PM IST

No related posts found.