पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने ईंधन कीमतों को लेकर सरकार पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईंधन पर अधिक कर लगाकर मुनाफा कमा रही है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि ऐसा आम लोगों की कीमत पर किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2023, 12:53 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईंधन पर अधिक कर लगाकर मुनाफा कमा रही है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि ऐसा आम लोगों की कीमत पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को ''कृत्रिम रूप से'' अधिक रखा गया है, जो महंगाई बढ़ने की एक वजह है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2010 और 2014 के बीच राजग और संप्रग सरकारों ने पेट्रोल की कीमतों को विनियमित किया था, हालांकि सितंबर 2014 से 'विनियंत्रण' सुधार बंद हो गया है।

चिदंबरम ने कहा, ''2014 और 2021 के बीच कच्चे तेल की कीमतें 60 अमेरिकी डॉलर से नीचे थीं, फिर भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कच्चे तेल की कीमतों में कमी का लाभ नहीं दिया है।''

उन्होंने कहा कि 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तो कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़ी, लेकिन अब यह गिरकर 75 अमेरिकी डॉलर पर आ गई है।

उन्होंने आरोप लगाया, ''साफ है कि सरकार लोगों की कीमत पर उच्च करों और उपकरों के जरिए मुनाफा कमा कर रही है।''

चिदंबरम ने कहा, ''मुद्रास्फीति अधिक होने का एक कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कृत्रिम रूप से अधिक रखना भी है।''

Published : 
  • 30 May 2023, 12:53 PM IST

No related posts found.