Site icon Hindi Dynamite News

इरफान पठान की जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी, इस टीम की तरफ से खेलते आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर आएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इरफान पठान की जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी, इस टीम की तरफ से खेलते आएंगे नजर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वो एक बार फिर से मैदान पर खेलते नजर आयेंगे। इस बात की जानाकारी खुद पठान और कैंडी टस्कर्स टीम के कोच ने इंटरव्यु के जरिये रविवार को दी है। 

पहला मैच कोलंबो किंग्स और दांबुला हॉक्स के बीच

दरअसल इरफान लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कैंडी टस्कर्स टीम की तरफ से खेलते नजर आयेंगे। बता दें कि इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। इसका पहला मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो किंग्स और दांबुला हॉक्स के बीच होगी।

इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल, कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी-20 स्पेशलिस्ट कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लेंकेट हैं। वहीं कैंडी टस्कर्स टीम के कोचिंग स्टाफ में श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने का भी नाम शामिल है।

21 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच  खेला जायेगा यह टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कुल 23 मैच इस टूर्नामेंट में खेला जाएगा जिसमें पांच फ्रैंचाइज़ी टीमें खेल रही है।

Exit mobile version