Site icon Hindi Dynamite News

यूपी से बुरी खबर, क्रिकेटर प्रवीण कुमार और उनके बेटे की कार मेरठ में हादसे का शिकार, जानिये पूरा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा एक कार हादसे में बाल बाल बच गए जब उनकी एसयूवी को एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी से बुरी खबर, क्रिकेटर प्रवीण कुमार और उनके बेटे की कार मेरठ में हादसे का शिकार, जानिये पूरा अपडेट

मेरठ: पांच जुलाई (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा एक कार हादसे में बाल बाल बच गए जब उनकी एसयूवी को एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी।

इस हादसे से पिछले साल ऋषभ पंत के भयावह कार हादसे की यादें ताजा हो गई ।

भारत के लिये छह टेस्ट, 68 वनडे और दस टी20 खेल चुके प्रवीण ने बताया कि वह और उनका बेटा ठीक हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह और भयानक हो सकता था लेकिन भगवान के शुक्र से हम ठीक है ।मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था जब एक बड़े से ट्रक ने रात 9 . 30 के करीब मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी । यह बड़ी कार थी तो हम बच गए ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मुझे लगा कि बम्पर टूटा होगा लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।

पिछले साल जून में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दिल्ली देहरादून हाइवे पर कार चलाते समय पलक झपकने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए थे । उनकी कार में रोड डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई थी । पंत को उस हादसे में काफी चोट आई और वह अब रिहैबिलिटेशन में हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अरविंद चौरसिया ने यहां बताया आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version