Meira Kumar: लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

विश्व हिंदू परिषद कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 1:51 PM IST

नयी दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।

विहिप ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी निमंत्रण दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं बाबू जगजीवन राम जी की बेटी मीरा कुमार को निमंत्रण दिया है।’’

उन्होंने कहा कि लोकसभा (15वीं) के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विहिप प्रवक्ता ने अपने पोस्ट में कुमार और मुंडा के निमंत्रण प्राप्त करने की तस्वीरें भी साझा की हैं।

Published : 
  • 14 January 2024, 1:51 PM IST

No related posts found.