Site icon Hindi Dynamite News

राकांपा के पूर्व विधायक वल्लभ बेनके का निधन, जानिए उनके बारे में

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व विधायक वल्लभ बेनके का एक निजी अस्पताल में रविवार रात निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राकांपा के पूर्व विधायक वल्लभ बेनके का निधन, जानिए उनके बारे में

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व विधायक वल्लभ बेनके का एक निजी अस्पताल में रविवार रात निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बेनके 74 वर्ष के थे। पुणे के निकट चाकन कस्बे के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बीती रात उनका निधन हो गया।

उनके परिवार में उनकी पत्नी और राकांपा विधायक अतुल बेनके सहित तीन बेटे हैं।

राकांपा संस्थापक शरद पवार के कट्टर समर्थक बेनके 1985 और 2009 के बीच जुन्नर सीट से चार बार विधानसभा के लिए चुने गए थे।

बेनके स्वास्थ्य कारणों के चलते 2014 से सक्रिय राजनीति से दूर थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बेनके के निधन के साथ, ‘‘हमने किसानों और श्रमिकों के लिए लड़ने वाले एक नेता को खो दिया।’’

Exit mobile version