शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मुंबई के पूर्व महापौर दत्ता दलवी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता और शहर के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2023, 5:41 PM IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता और शहर के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 

एक स्थानीय अदालत ने बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपी ने अदालत से जमानत देने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि वह बेगुनाह हैं और मामले में उन्हें गलत तरह से फंसाया गया है। उनके आवेदन पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।

अधिकारी के अनुसार, दलवी को बुधवार को भांडुप इलाके से गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भांडुप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रविवार को उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना द्वारा उपनगर भांडुप में एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें दलवी ने कथित तौर पर शिंदे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए।

इस आधार पर दलवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने गिरफ्तार करके दलवी को उपनगर मुलुंड की एक मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया और उनकी दो दिन की रिमांड की मांग की।

जांचकर्ताओं ने कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें हिरासत में रखना जरूरी है।

हालांकि दलवी की ओर से वकील संदीप सिंह ने कहा कि रिमांड अर्जी में हिरासत का कोई जायज आधार नहीं बताया गया है और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को प्रभावित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि आरोपी को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के कारण गिरफ्तार किया गया है।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसके बाद दलवी ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल कर कहा कि उन्हें गलत तरह से फंसाया गया है।

Published : 
  • 29 November 2023, 5:41 PM IST

No related posts found.