पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा को बीसीसीआई में मिली ये नई जिम्मेदारी, जानिये पूरा अपडेट

हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के. के. मिश्रा को तीन साल की अवधि के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2023, 12:36 PM IST

नयी दिल्ली: हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के. के. मिश्रा को तीन साल की अवधि के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा के पूर्व डीजीपी मिश्रा, 2020 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और वह शब्बीर खंडवाला की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पहले ही उन्हें नियुक्ति पत्र भेज दिया है और उनके जुलाई से कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

मिश्रा को 2026 तक नियुक्त किया गया है।

Published : 
  • 12 June 2023, 12:36 PM IST

No related posts found.