Site icon Hindi Dynamite News

Politics: इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, 17 की उम्र में खेला था पहला टेस्ट

भारत के ये पूर्व लेग स्पिनर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कौन है वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर। पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics: इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, 17 की उम्र में खेला था पहला टेस्ट

चेन्नई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने बुधवार को तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को तमिलनाडु के बीजेपी इंचार्ज सीटी ने सदस्या दिलाई। इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बता दें कि अगले साल तमिलनाडु विधान सभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में पूर्व भारतीय लक्ष्मण का बीजेपी में शामिल होना तमिलनाडु की राजनीति के लिए काफी अहम है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन

गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर थे। 17 साल की उम्र में लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारत की तरफ से नौ टेस्ट में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाया है। 

उन्होंने अक्टूबर 1987 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच खेला। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे कमेंटेटर कमेंटेटर एक अलग पहचान बनाई। 

Exit mobile version