एचडीएफसी के पूर्व सीईओ केकी मिस्त्री इस समूह के सलाहकार हुए नियुक्त, जानिये पूरा अपडेट

सायरस पूनावाला समूह ने अपने वित्तीय सेवा उद्यमों के लिए केकी मिस्त्री को सलाहकार नियुक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 3:55 PM IST

मुंबई: सायरस पूनावाला समूह ने अपने वित्तीय सेवा उद्यमों के लिए केकी मिस्त्री को सलाहकार नियुक्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मिस्त्री 2010 से एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे। एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के बाद मिस्त्री समूह की कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन और एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त एवं गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए।

सायरस पूनावाला समूह, दवा, जैव प्रौद्योगिकी, वित्त, स्वच्छ ऊर्जा, होटल, विमानन आदि विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है। पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में मिस्त्री के अनुभव से समूह की सभी वित्तीय सेवाओं के प्रबंधन दलों को फायदा मिलेगा।

 

Published : 
  • 7 August 2023, 3:55 PM IST

No related posts found.