पीआईबी के पूर्व महानिदेशक डीएस मलिक बने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के मीडिया सलाहकार

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के पूर्व महानिदेशक डी एस मलिक को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 12:46 PM IST

नयी दिल्ली: पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के पूर्व महानिदेशक (DG) डीएस मलिक को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है।

मलिक ने शुक्रवार को राज्यसभा सचिवालय में अपनी इस नयी जिम्मेदारी को ग्रहण किया।

वह भारतीय सूचना सेवा के 1984 बैच के अधिकारी रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सूचना सेवा में रहने के दौरान मलिक ने कई उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। वह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।

वे लंबे वक्त तक वित्त मंत्रालय में मीडिया विभाग के अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Published : 
  • 18 March 2023, 12:46 PM IST

No related posts found.