Site icon Hindi Dynamite News

जयललिता के निधन की जांच को लेकर पन्नीरसेल्वम भूख हड़ताल पर

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थक बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जयललिता के निधन की जांच को लेकर पन्नीरसेल्वम भूख हड़ताल पर

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थक बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यह विरोध प्रदर्शन तमिलनाडु, पुडुचेरी और करइकल के सभी जिला मुख्यालयों पर हो रहा है। यह सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

पन्नीरसेल्वम के समूह से जुड़े ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद और विधायक भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। 

जयललिता का 5 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वह 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। 

पन्नीरसेल्वम समूह के सदस्यों ने जयललिता के निधन की स्थितियों पर संदेह जताया है।

पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा की थी। 

Exit mobile version