जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
वसुंधरा ने ट्वीट किया, ' कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथक-वास में हूं।’’
राजे के अनुसार, 'जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवायें और सावधानी बरतें।'
राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे।