Site icon Hindi Dynamite News

असम के गोलपाड़ा में लकड़ी माफिया के हमले में एक वनकर्मी की मौत, तीन घायल

असम के गोलपाड़ा जिले में लकड़ी माफिया के कथित हमले में एक वन कर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम के गोलपाड़ा में लकड़ी माफिया के हमले में एक वनकर्मी की मौत, तीन घायल

गोलपाड़ा: असम के गोलपाड़ा जिले में लकड़ी माफिया के कथित हमले में एक वन कर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात जिले के कृष्णाई रेंज वन कार्यालय के तहत कृष्णा शालपारा दारापारा में वन कर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

प्रस्तावित आरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने साल के पेड़ों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया था।

अधिकारी ने कहा कि जब वे ट्रैक्टर को वन विभाग के कार्यालय में लाने लगे तो उन पर हमला किया गया।

घायलों को गोलपाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनमें से दो को गुवाहाटी भेज दिया गया है।

वरिष्ठ वन और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

Exit mobile version