Site icon Hindi Dynamite News

पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल हुए वन विभाग के कर्मी की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में घायल हुए वन विभाग के एक गार्ड की बुधवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल हुए वन विभाग के कर्मी की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में घायल हुए वन विभाग के एक गार्ड की बुधवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वन विभाग के उन कर्मियों पर गोलीबारी की, जिन्होंने जिले में बागंदर पुल के निकट लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए मंगलवार रात को एक चौकी बनाई थी।

घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए थे। घायल हुए जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ वानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वानी की जांघ में गोली लगी थी और उन्हें विशेष उपचार के लिए पुलवामा के एस एम एच एस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि चेची को मामूली चोट लगी है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि वानी की एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version