Site icon Hindi Dynamite News

Forest department: इंदौर के इंफोसिस परिसर के आस-पास घूम रही दो शावकों वाली मादा तेंदुआ

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसर के आस-पास तेंदुए के बचाव अभियान के दूसरे दिन बुधवार को वन विभाग को इस जंगली जानवर के दो शावकों के बारे में भी सुराग मिले। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Forest department: इंदौर के इंफोसिस परिसर के आस-पास घूम रही दो शावकों वाली मादा तेंदुआ

इंदौर (मध्यप्रदेश): सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसर के आस-पास तेंदुए के बचाव अभियान के दूसरे दिन बुधवार को वन विभाग को इस जंगली जानवर के दो शावकों के बारे में भी सुराग मिले। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,'हम सुपर कॉरिडोर क्षेत्र स्थित इंफोसिस परिसर में मंगलवार से तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। हमें बुधवार सुबह एक किसान ने बताया कि उसने इस परिसर से सटे गेहूं के खेत में तेंदुए के दो शावक देखे हैं।’’

डीएफओ के मुताबिक इस बात से संकेत मिलता है कि इंफोसिस परिसर में मादा तेंदुआ घूम रही है और उसने अपने शावकों को खड़ी फसल वाले गेहूं के खेत में रखा है ताकि वे वहां सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने बताया कि इंफोसिस परिसर में मंगलवार को ही पिंजरा रख दिया गया था और मादा तेंदुआ और उसके शावकों के बचाव अभियान के तहत ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है।

वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पैदल घूमने निकले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अफसर को मंगलवार सुबह इंफोसिस परिसर के पास तेंदुआ नजर आया था।

उन्होंने बताया कि करीब 130 एकड़ में फैले इंफोसिस परिसर का बड़ा हिस्सा खुला है जहां घास और झाड़ियां भी हैं।

शहर के ‘सुपर कॉरिडोर’ इलाके में इंफोसिस अपना विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) चलाती है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य दिग्गज कंपनी टीसीएस का सेज इंफोसिस के सेज से सटा है।

 

Exit mobile version