विदेशी मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.9 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.8 अरब डॉलर रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2023, 12:25 PM IST

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.8 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 30.2 करोड़ डॉलर की गिरावट लेकर 498.2 अरब डॉलर रह गयी।

हालांकि इस अवधि में स्वर्ण भंडार में 35.4 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 41.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।इसी तरह आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 80 लाख डॉलर की गिरावट आई और यह कम होकर 18.18 अरब डॉलर पर आ गया। वहीं, इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 5.16 अरब डॉलर पर स्थिर रही।(वार्ता)

Published : 
  • 8 January 2023, 12:25 PM IST

No related posts found.