भुवनेश्वर: स्पेन के मारियो बारको के दो गोल की मदद से इंटर काशी ने सोमवार को यहां राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 5-0 से हराकर सुपर कप के ग्रुप चरण में अपनी जगह पक्की की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारको के अलावा टीम के लिए एडमंड लालरिंडिका, तोम्बा सिंह और मुहम्मद अजसल ने गोल किये।
इंटर काशी ने सुपर कप के ग्रुप डी में जगह बनायी। इस ग्रुप में बेंगलुरु एफसी, एफसी गोवा और ओडिशा एफसी की टीमें है।