Site icon Hindi Dynamite News

Football Association of Singapore: सिंगापुर में भारतीय मूल के उप निदेशक ने फुटबॉल एसोसिएशन से धोखाधड़ी करने का अपराध कबूल किया

फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर (एफएएस) के भारतीय मूल के एक पूर्व उप निदेशक ने खेल संघ के साथ धोखाधड़ी करने के 15 आरोपों को स्वीकार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Football Association of Singapore: सिंगापुर में भारतीय मूल के उप निदेशक ने फुटबॉल एसोसिएशन से धोखाधड़ी करने का अपराध कबूल किया

सिंगापुर:  फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर (एफएएस) के भारतीय मूल के एक पूर्व उप निदेशक ने खेल संघ के साथ धोखाधड़ी करने के 15 आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

इन आरोपों में, उनके स्वामित्व वाली कंपनी के जरिये खेल संघ को सामग्री की आपूर्ति करना शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अदालत ने कहा कि रिकराम जीत सिंह रणधीर सिंह (43) को सजा सुनाते समय इसी तरह के अन्य 30 आरोपों पर भी विचार किया जाएगा। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने खेल संघ को सामग्री की आपूर्ति का अनुबंध खुद की स्वामित्व वाली या अपनी पत्नी से जुड़ी कंपनी को मिलना सुनिश्चित करने के लिए पद का दुरुपयोग किया।

द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, आरोपी ने बुधवार को कबूल किया कि प्राप्त किये गए अनुबंध से उन्होंने और उनकी पत्नी आसिया किरिन काम्स ने 1,27,896 सिंगापुरी डॉलर का लाभ हासिल किया।

अदालत ने कहा कि उन्हें हासिल हुई लाभ की राशि ‘करप्शन प्रैक्टिस इंवेसटिगेशन ब्यूरो’ (सीपीआईबी) ने जब्त कर ली है और इसे एफएएस को लौटाया जाएगा।

 

Exit mobile version