Site icon Hindi Dynamite News

खाद्य विभाग का छापा, एक्सपायरी डेट के खाद्य प्रदार्थ जब्त

होली को लेकर मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके तहत सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खाद्य विभाग का छापा, एक्सपायरी डेट के खाद्य प्रदार्थ जब्त

कानपुर: कानपूर में फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम ने आरसी टॉय एंड कन्फेक्शनरी शॉप में छापेमारी की। जिसमे कई पेय पदार्थ और खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की मिली है। फ़ूड डिपार्टमेंट ने शॉप से वनस्पति घी, रेड बुल एनर्जी ड्रिंक, हिमालय वाटर समेत कई पदार्थो की सैम्पलिंग की है। वही रेड बुल एनर्जी ड्रिंक बच्चो और गर्भवती महिलाओ बेहद हार्मफुल बताई गई है। टीम को देखते ही शॉप मालिक फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र स्थित डिफेन्स कालोनी में आरसी टॉय एंड कन्फेक्शनरी नाम से शॉप हैl लाल बंगले में रहने वाला संजय साहू बीते छह साल से यह शॉप चला रहा था। शॉप में बड़ी संख्या में रेड बुल एनर्जी ड्रिंक, हिमालय पानी की बोतल, कई कम्पनियों के पेय पदार्थ और वनस्पति घी के डिब्बो में एक्सपायरी डेट पाई गई है। जोन-2 की छह सदस्यी टीम जब शॉप पर पहुंची तो वहां हडकंप मच गया।

डेजिग्नेटेड ऑफिसर एचएस आबिदी ने बताया कि अचानक हुयी इस छापेमारी में एनर्जी ड्रिंक रेड बुल, हिमालया का पानी, वनस्पति का तेल सहित और भी चीजो का एक्सपायर्ड माल बरामद हुआ है। उसके बाद भी रेडबुल मार्केट में धल्लड़ले से बिक रहा है। उन्होंने बताया कि छापे मारी के दौरान जांच चल रही है। उसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

 

Exit mobile version