Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः मौसम ने फिर बदले तेवर, जानिये कोहरे और बर्फीली हवाओं से कब मिलेगी निजात

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर गर्म जोशी के साथ सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन उसके बाद से ही लगातार मौसम के तापमान में गिरावट का क्रम जारी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः मौसम ने फिर बदले तेवर, जानिये कोहरे और बर्फीली हवाओं से कब मिलेगी निजात

महराजगंजः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और रामभक्तों के उत्साह को देखते हुए सूर्यदेव ने भी प्रसन्न होकर कडकडाती ठंड से भक्तों को राहत पहुंचाई थी। किंतु उसके बाद से ही मौसम का तापमान लगातार गिरता जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सर्द मौसम के कारण जनपद का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। भीषण ठंड ने लोगों को एक बार घर में ही दुबके रहने को मजबूर कर दिया है। 

बर्फीली हवाओं से बढी ठंडक 
सुबह से ही जनपद कोहरे की चादर में लिपटा दिखाई दिया। बर्फीली तेज हवाएं चलने से हाड कंपाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। सडकों पर वाहनों की गति भी काफी धीमी दिखाई दी। 

दुकानों पर ग्राहकों का टोटा
तेज कडकडाती ठंड का असर व्यापारियों के व्यवसाय भी देखा गया। लगन में भी दुकानों पर ग्राहकों का सन्नाटा देखा गया। हालांकि बहुत जरूरत होने पर एकाध ग्राहक खरीददारी जरूर दिखाई दिए। 

अलाव की आग भी पडी फीकी
जगह-जगह अलाव की आग तो जलती दिखाई दी लेकिन बफीर्ली हवाओं ने अलाव की गर्मी को भी ठंडा कर दिया। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी यूपी के कई जिलों में कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Exit mobile version