Site icon Hindi Dynamite News

Flood in UP: हिंडन का जलस्तर बढ़ने से हाहाकार, कई कॉलोनियों में घुसा पानी, राहत और बचाव को लेकर जानिये ये अपडेट

हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने यहां रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Flood in UP: हिंडन का जलस्तर बढ़ने से हाहाकार, कई कॉलोनियों में घुसा पानी, राहत और बचाव को लेकर जानिये ये अपडेट

नोएडा:  हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने यहां रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि हैबतपुर, छीजासी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता के पास बनी कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद काफी लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे थे, जिन्हें वहां से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

हिंडन यमुना की सहायक नदी है और यह मुजफ्फरनगर जिला, मेरठ जिला, बागपत जिला, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए दिल्ली से कुछ दूरी पर यमुना से मिल जाती है।

Exit mobile version