Site icon Hindi Dynamite News

UP: पीलीभीत में शारदा नदी में ऊफान से बाढ़ का संकट, कई ग्रामीणों को सेना ने किया एयरलिफ्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ में फंसे लोगों के लिये सेना ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरी कर दिया। पढ़िये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: पीलीभीत में शारदा नदी में ऊफान से बाढ़ का संकट, कई ग्रामीणों को सेना ने किया एयरलिफ्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बरेली: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से 12 गांवों में पानी घुस गया है। गांवों और शारदा सागर डैम की सुरक्षा के लिए बनाया गया रमनगरा बांध मंगलवार शाम को धराशायी हो गया। भारी बारिश और बनवसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी ने शारदा सागर डैम की सुरक्षा के लिए बनाए गए रमनगरा के कच्चे बांध को बहा दिया। इससे कई गांवों में पानी घुस गया। कई घर खाली हो गए। लेकिन अब शारदा पार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना का आपरेशन रेस्क्यू शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक शारदा नदी में ऊफान के कारण गांवों में पानी घुसने से शारदा पार में सैकड़ों ग्रामीण संकट में हैं। शारदा पार के गुन्हान, गोरखडिब्बी व धुरिया पलिया में करीब पांच सौ ग्रामीण बाढ़ में फंसे हुए हैं। सेना, प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक कई ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित निकाला जा चुका है। 

बाढ़ के खतरे के देखते हुए कई एसपी समेत कई अधिकारी ने रमनगरा चौकी पर ही कैंप किए हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को पीएएसपी की फ्लड यूनिट के जवानों ने ग्रामीणों को नाव के माध्यम से सुरक्षित निकालने के प्रयास किए लेकिन शारदा की विकराल लहरों के कारण आपरेशन टाल दिया गया। यह भी जानकारी मिली है कि शारदा नदी का जलस्तर काफी तेज होने के कारण मोटरबोट और नाव से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आ रही है। 

बाढ़ के विकराल रूप के कारण रेसक्यू ऑपरेशन में देरी होने के चलते इससे पहले ग्रमीणों द्वारा प्रदर्शन करने की भी खबरें हैं। बताया जाता है कि बचाव कार्यों में देरी के कारण कुछ गुस्साये किसानों और ग्रामीणों ने रात में पूरनपुर में हाईवे पर जाम भी लगाया। उनकी मांग रमनगरा क्षेत्र के शारदा पार बाढ़ में फंसे लोगों को जल्द से जल्द एयरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना था। गुस्साये ग्रामीणों द्वारा माधोटांडा थाने का घेराव किये जाने की भी खबरें हैं।

बाद में अधिकारियों ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को एयरलिफ्ट कराने का आश्वासन दिया। रात को ही डीएम पुलकित खरे ने उच्चाधिकारियों से संपर्क करके बरेली से सेना का हेलीकाप्टर सैनिकों के साथ मंगवाया। बुधवार को सुबह आठ बजे सेना के जवानों ने हेलीकाप्टर से रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया। अब तक कई लोगों को बाढ़ से निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भी जानकारी मिली है कि शारदा नदी का जलस्तर काफी तेज होने के कारण मोटरबोट और नाव से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आ रही है। इस स्थिति में बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एयर लिफ्टिंग के लिए शासन से संपर्क किया गया, जिसके बाद एयर लिफ्टिंग का कार्य जारों पर है।

Exit mobile version